संगीत का कोई मज़हब, कोई ज़बान नहीं होती। 'रेडियोवाणी' ब्लॉग है लोकप्रियता से इतर कुछ अनमोल, बेमिसाल रचनाओं पर बातें करने का। बीते नौ बरस से जारी है 'रेडियोवाणी' का सफर।

Sunday, November 29, 2009

ख़ुश रहो अहल-ए-वतन हम तो सफ़र करते हैं--रामप्रसाद बिस्मिल की रचना, भूपिंदर सिंह की आवाज़ ।

भूपिंदर सिंह हमारे प्रिय गायकों में से एक हैं । और 'रेडियोवाणी' पर भूपी जी पर केंद्रित एक पूरी श्रृंखला भी हो चुकी है । अगस्‍त की ही तो बात है, हमारे मित्र 'डाकसाब' ने हमसे एक गाने की फ़रमाईश की । सन 1977 में आई फिल्‍म 'आंदोलन' का गीत--'दरो-दीवार पर हसरत से नज़र रखते हैं' । 'डाक साब' ने इस गीत की फ़रमाइश करके जैसे हमारी दुखती रग पर हाथ रख दिया । हम भी इस गाने को जाने कब से खोज रहे थे । पर ये गीत जाने कहां बिला गया था । कहां-कहां नहीं खोजा हमने । इंटरनेटी-ख़ज़ानों से लेकर संगीत के ठिकानों तक । सोच लिया था कि जब तक ये गीत नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठेंगे । और  फिर एक दिन तय किया कि जब तक गीत नहीं मिलता 'रेडियोवाणी' पर काम आगे नहीं बढ़ेगा । सो समझ लीजिए कि इत्‍ते दिन अगर 'रेडियोवाणी' का कारोबार सूना रहा--उसकी वजह ये गीत भी हो सकता है ।

तलाश ज़ोरों पर रही, हताशा भी होती रही । लेकिन जब 'फेसबुक' पर एक दिन यूं ही लिख दिया कि किसी के पास ये गीत हो तो संपर्क करें । एक तरह से ये 'फ़ेसबुक' की संभावनाओं का 'टेस्‍ट' भी था । मेरठ से
आकांक्षा का संदेश आया कि ये गीत उनके पास है और उनके दादाजी के संग्रह का हिस्‍सा रहा है । फौरन उन्‍हें अपना ई-मेल पता प्रेषित किया और उनसे गाना भेजने की दरख़्वास्‍त की । अगर आप किसी गीत को अपने संग्रह से खो दें और फिर अचानक कहीं से उसका सुराग़ मिले, तो जैसी विकलता हो सकती है, वैसी ही विकलता से हम गुज़र रहे थे । किसी तरह तमाम मुसीबतों से पार पाते हुए आकांक्षा गर्ग ने वो गीत भेजा और आज 'रेडियोवाणी' पर ये उनकी इजाज़त से आप सबकी नज़र है । इसी बहाने हम एक बार फिर आकांक्षा का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं ।  

ये कोई आम गीत नहीं है । ये रामप्रसाद 'बिस्मिल' की वो अनमोल रचना है जो आज़ादी की लड़ाई में बिना किसी स्‍वार्थ को खुद को न्‍यौछावर कर देने के जज़्बे पर रची गयी थी । मुझे लगता है कि आज शायद हम उस जज़्बे को केवल महसूस कर सकते हैं । सच...दुनिया इस दौरान कितनी बदल गयी है । इस गीत को सुनकर रोमांच होता है । अपनी रचना, गायकी और अपने संगीत तीनों में ये गाना अद्भुत है । तो सुनिए ये गीत ।






दरो-दीवार पे हसरत-ए-नज़र रखते हैं 


ख़ुश रहो अहल-ए-वतन हम तो सफ़र करते हैं

हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रहकर

हमको भी पाला था मां-बाप ने दुख सहकर

वक्‍त-ए-रूख़सत
* उन्‍हें इतना भी ना आए कहकर          *जाते वक्‍त


गोद में आंसू जो टपके कभी रूख़ से बहकर

तिफ़्ल
* उनको ही समझ लेना दिल के बहलाने को             *बच्‍चा


अपनी क़िस्मत में अज़ल
* से ही सितम रक्खा था              *जन्‍म से ही/शुरूआत से ही

रंज रक्खा था, मेहन रक्खा था, ग़म रक्खा था

किसको परवाह थी और किसमें ये दम रक्खा था

हमने जब वादी-ए-ग़ुरबत
*में क़दम रक्खा था             *ग़रीबी की घाटी/ अभावों की दुनिया


दूर तक याद-ए-वतन आई थी समझाने को

दिल फ़िदा करते हैं क़ुरबान जिगर करते हैं

पास जो कुछ है वो माता की नज़र करते हैं

खाना वीरान कहां देखिए घर करते हैं

ख़ुश रहो अहल-ए-वतन
*,हम तो सफ़र करते हैं                *वतन वालो/ देशवासियो

जाके आबाद करेंगे किसी वीराने को

खुश रहो अहल-ए-वतन हम तो सफ़र करते हैं

जाके आबाद करेंगे किसी वीराने को ।

नौजवानों यही मौक़ा है उठो खुल खेलो

और सर पर जो बला आए ख़ुशी से झेलो

क़ौम के नाम पे सदक़े पे जवानी दे दो

फिर मिलेंगी न ये माता की दुआएं ले लो

देखें कौन आता है ये फ़र्ज़ बजा लाने को





रामप्रसाद 'बिस्मिल' की मूल-रचना बहुत लंबी और अद्भुत है । सुदीप पांडे ने इसे अपने ब्‍लॉग 'मंथन' पर प्रस्‍तुत किया है । यहां क्लिक करके आप
'मंथन' पर पहुंच सकते हैं । इसे आप 'दूसरे पन्‍ने' पर भी पढ़ सकते हैं ।







आज से 'रेडियोवाणी' का सहायक-ब्‍लॉग दूसरा पन्‍ना शुरू किया गया है । मक़सद ये है कि किसी भी पोस्‍ट से जुड़ी सहायक और संदर्भ-सामग्री को वहां जमा किया जा सके । इससे पोस्ट की लंबाई भी सीमित रहेगी और संदर्भ-सामग्री भी 'रेडियोवाणी' के अपने पन्‍ने पर ही होगी । भले ही ये 'दूसरा पन्‍ना' हो ।  'रेडियोवाणी' पर पिछले लगभग दो महीनों से 
पसरी ख़ामोशी को अब हम तोड़ रहे हैं । आवाज़ों के दीवारों से छनने का सिलसिला अब जारी रहेगा ।

-----
अगर आप चाहते  हैं कि 'रेडियोवाणी' की पोस्ट्स आपको नियमित रूप से अपने इनबॉक्स में मिलें, तो दाहिनी तरफ 'रेडियोवाणी की नियमित खुराक' वाले बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस भरें और इनबॉक्स में जाकर वेरीफाई करें। 

13 comments:

वाणी गीत November 29, 2009 at 12:17 PM  

ख़ुश रहो अहल-ए-वतन हम तो सफ़र करते हैं
हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रहकर
हमको भी पाला था मां-बाप ने दुख सहकर
वक्‍त-ए-रूख़सत* उन्‍हें इतना भी ना आए कहकर

इन अमर वीर शहीदों को और कुछ नहीं ..दो बूंद आंसू तो समर्पित ही कर पाए ... इस अतुलनीय रचना को प्रस्तुत करने का आभार...!!

समयचक्र November 29, 2009 at 4:08 PM  

यह गीत मुझे बचपन से बहुत प्रिय है कभी कभी आज भी गुनगुना लेता हूँ . आभार प्रस्तुति के लिए .

Gyan Dutt Pandey November 29, 2009 at 7:14 PM  

सुन्दर! यह दूसरे पन्ने का विचार बढ़िया लगा।

shailendra November 29, 2009 at 7:23 PM  

yunus भाई बहुत बढ़िया मैं तो आपका पूराना फैन हुं ..यदि याद हो तो छिंदवाड़ा डीडीसी कॉलेज में आपका सीनियर था

तरुण गुप्ता November 29, 2009 at 8:02 PM  

yunus bhai kya kahoon ramprasad bismil ke likhe aur bhupi ji ke gaye is geet ko sune ek arsa beet gaya tha aapne ek bar fir un lamho ko jilaya. shukriya

Udan Tashtari November 29, 2009 at 8:24 PM  

आनन्द आ गया पढ़कर. आपका बहुत आभार. सुना भी. जाने क्यूँ, पढ़ना ज्यादा भाया.

Manish Kumar November 29, 2009 at 8:36 PM  

Der Aaye Durust aaye aur badi khoj been ke is prernadayak geet ko laye. Is geet ko hum sabhi tak pahuchane ke liye aapka aur aakansha ji ka bahut bahut shukriya.

Manish Kumar November 29, 2009 at 8:36 PM  
This comment has been removed by the author.
आकाँक्षा गर्ग ( Akanksha Garg ) November 30, 2009 at 11:36 AM  

धन्यवाद यूनुस जी
हमने जो गीत आपको भेजा उसे सब लोगो तक पहुँचाने के लिए
सादर आभार

रश्मि प्रभा... November 30, 2009 at 12:21 PM  

रामप्रसाद बिस्मिल, भूपेंद्र की आवाज़ , आपकी पसंद.....बहुत अच्छा लगा सुनना

डॉ .अनुराग November 30, 2009 at 12:58 PM  

हमने वहां भी शुक्रिया कहा था यहां भी कहे देते है .....वैसे भूपिंदर के गानों में" हकीक़त" के गाने भी बेमिसाल है .....

ताऊ रामपुरिया November 30, 2009 at 4:26 PM  

बहुत लाजवाब, बेहद आनंद आया.

रामराम.

Unknown December 10, 2009 at 2:15 AM  

Thanks for posting Bhupinder's voice and Jaidev's music :two of my very favorite music personalities.

Post a Comment

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/

Blog Widget by LinkWithin
.

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008 यूनुस ख़ान द्वारा संशोधित और परिवर्तित

Back to TOP