संगीत का कोई मज़हब, कोई ज़बान नहीं होती। 'रेडियोवाणी' ब्लॉग है लोकप्रियता से इतर कुछ अनमोल, बेमिसाल रचनाओं पर बातें करने का। बीते नौ बरस से जारी है 'रेडियोवाणी' का सफर।

Thursday, June 12, 2008

तू स्‍वपन गो फान्‍याचेम: गोआ का एक और गीत- हेमंत कुमार

रेडियोवाणी पर मैंने आपको अपनी एक पोस्‍ट में पिछले दिनों गोआ का एक गीत हेमंत कुमार की आवाज़ में सुनवाया था । कुछ गीत ऐसे होते हैं जिनके अर्थ ना भी समझ में आएं तब भी वो हमारे दिलों में उतर जाते हैं । आप सभी ने बताया कि धुन अच्‍छी लगी । हालांकि बोल समझ में नहीं आए । मेरे कुछ मित्र हैं जो कोंकण से हैं । कोशिश रहेगी कि उनसे इन गीतों का अनुवाद करवा दिया जाये । बहरहाल । हेमंत कुमार और हेलेन डी. क्रूज़ की आवाज़ें और इस बार फिर एक कोंकणी गीत ।

जो आपको बारिश के इस मौसम में गोआ ले जायेगा । दो वर्ष पहले हम बारिश में गोआ निकल लिये थे । तरंगित व्‍यक्ति हैं । कुछ भरोसा नहीं कब मन कर जाए और हम बारिश की पिनक में चल पड़ें गोआ की ओर ।

मुंबई से गोआ इतना नज़दीक है कि सात माले की हमारी इमारत की छत से दिखता है । सही कहा ना ।

तो चलिए फिलहाल छत से गोआ को देखते हैं और गोआइन गीत का आनंद लेते हैं । इस गाने के बोल मुझे कोंकणी संगीत को समर्पित एक ब्‍लॉग से मिल गए  । वो भी हाजिर हैं । एक बार फिर बता दें कि आवाज़ें हेमंत कुमार और हेलेन डी क्रूज़ की हैं ।

 Male: Thum swapon go faanthyaachem
Hyaa sobhith saunsaraanthlem
Thum ful go them baaginthlem
Kaadun maalunk chinthlem ||2||
Both: Kithlo sobhith tho saunsaar
Melaath thor thuzo saangaath
Udelim thaaraan thim molbaar
Uzwaad bhorlaa kaalzaanth ||2||
Female: Thum fudaaraacho divo
Thum gondo re kaalzaacho
Thum amar re prem aamcho
Kedinch visronk nozo ||2||
Both: Thond vaaren bhonvthim maarthaana
Fulaan modlo suvaad vaalthana
Kaalzaam dogainchim vengthaana
Thuje vine saunsaar naa ||2||
Male: Thum swapon go faanthyaachem
Hyaa sobhith saunsaraanthlem
Thum ful go them baaginthlem
Kaadun maalunk chinthlem
Kaadun maalunk chinthlem
Kaadun maalunk chinthlem..

2 comments:

Unknown June 12, 2008 at 10:01 AM  

इस सुमधुर गीत को सुनवाने के लिये शुक्रिया.....

mamta June 12, 2008 at 2:38 PM  

युनुस जी एक बार फ़िर से शुक्रिया । यहां तो बारिश हो रही है और बारिश मे ये गीत मजा दे रहा है।

Post a Comment

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/

Blog Widget by LinkWithin
.

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008 यूनुस ख़ान द्वारा संशोधित और परिवर्तित

Back to TOP