संगीत का कोई मज़हब, कोई ज़बान नहीं होती। 'रेडियोवाणी' ब्लॉग है लोकप्रियता से इतर कुछ अनमोल, बेमिसाल रचनाओं पर बातें करने का। बीते नौ बरस से जारी है 'रेडियोवाणी' का सफर।

Wednesday, July 11, 2007

साल भर पहले आज ही हुए थे धमाके मुंबई की ट्रेनों में






आज से ठीक एक साल पहले ग्‍यारह जुलाई को मुंबई की लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिनमें कई मासूम लोगों की असमय मृत्‍यु हो गयी ।

रेडियोवाणी पर उन लोगों को श्रद्धांजली दे रहे हैं, जिनकी मौत उस काले दिन हुई थी ।

हम मुंबई के उस जज़्बे को भी सलाम करते हैं, जिसकी बिना पर इस शहर ने सब कुछ भुला कर नई शुरूआत की ।

आज भी लोकल ट्रेनों में उतनी ही भीड़ है । हालांकि ये जनता की मजबूरी है । उसके सामने कोई और रास्‍ता नहीं ।
विनम्र श्रद्धांजली ।

ये उन धमाकों के बाद की दिल दहला देने वाली तस्‍वीरें हैं ।






इस चिट्ठे के धीनगाना प्‍लेयर पर आज कुछ प्रार्थनाएं एवं भजन लगाये गये हैं ।













9 comments:

अनुनाद सिंह July 11, 2007 at 10:49 AM  

भारत को एक बात पाकिस्तान से सीखनी चाहिये - आतंक से कैसे निपटा जाय।

Anonymous,  July 11, 2007 at 11:15 AM  

Tasveere dekh kar hi dil ghabaraa gayaa.

Mritako ko meri Vinamra Shradhaanjali

Annapurna

mamta July 11, 2007 at 7:39 PM  

मृतकों को हमारी श्रधान्जली।

Voice Artist Vikas Shukla विकासवाणी यूट्यूब चॅनल July 11, 2007 at 8:16 PM  

Yunusbhai,
Dhingana Player pe prarthana ke geet badhiya lagaye hain. Lekin usme Tauba Tauba is gane ka prayojan meri samajh me nahi aaya. Ek to uske shabd samajh me nahi aate. Aur music bhi bahut loud hain.

Laxmi July 11, 2007 at 9:30 PM  

यूनुस भाई,

मैं भी आपके साथ मृतकों को शृद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आपका चिटठा बहुत अच्छा लगा।

Yunus Khan July 11, 2007 at 9:46 PM  

विकास ये मेहबूब का लिखा और रहमान का स्‍वरबद्ध किया गीत है । जिसमें इंसान के हैवान होने पर शायर अफ़सोस कर रहा है । मैं निजी तौर पर यही मानता हूं कि एक अच्‍छे गीत का ख़राब संगीत संयोजन किया है रहमान ने । पर कविता के स्‍तर पर अच्‍छा होने की वजह से इसे यहां रखा है । अगर रहमान इसे सॉफ्ट बनाते तो इसकी बात ही और होती ।

sanjay patel July 12, 2007 at 12:39 AM  

युनूस भाई...जिन पर बीती वे ही जानते हैं उस स्याह शाम का दर्द.मेरे अज़ीज़ मित्र,हास्य कवि और लाँफ़्टर चैलेंज से देश भर में शोहरत पा चुके श्री गौरव शर्मा के कवि पिता श्री श्याम ज्वालामुखी भी इस नृशंस घटनाक्रम के शिकार हुए थे.जीवन की इस त्रासदी को युवावस्था में गौरव ने कैसे झेला है वह खु़द ही जानता है...ऐसे कई गौरव होंगे जिनको हम नहीं जानते और आज वे सब उस शाम के मंज़र को याद कर कितने दु:खी होंगे ...भगवान ही जानता है.पूरे देश की ओर से मुंबई की हिम्मत और और इसके बाशिंदों को भीगी आँखों से सलाम !

बसंत आर्य July 12, 2007 at 11:33 AM  

यूनूस भाई, आज पहली बार आपका चिट्ठा देखा तो बड्री खुशी हुई. यों तो रेडियोवाणी का जिक्र यहाँ वहाँ जहाँ तहाँ पढता सुनता रहता था लेकिन ये क्या पता था कि ये अपने युनूस भाई का ही ब्लॉग है. आज हम मिले भी हैं तो उस दिन जब कई मित्र हमसे बम विस्फोट में बिछड गये थे. अपने हास्यकवि श्याम ज्वालामुखी जी की तो बडी याद आ रही है. और याद है पिछली होली में आपने क्या अच्छा हास्यकवि जमावडा किया था. सखी सहेली की फुलवाडी में कैसे हम युथ एक्सप्रेश लेकर घुस गये थे.
आपका बसंत आर्य

Yunus Khan July 12, 2007 at 1:13 PM  

संजय भाई, श्‍याम ज्‍वालामुखी को मैं जानता था । पहली बार 1996 में उनसे विविध भारती में ही मिला था । फिर यहां वहां मुलाक़ात हो जाती थी । आप जानते हैं, उस दिन उस ट्रेन में वो अनायास ही चढ़ गये थे । और हवा खाने के लिए विन्‍डो सीट पर बैठे थे । मुंबई की लोकल ट्रेनों में विन्‍डो सीट यानी जन्‍नत । आगे क्‍या कहूं । बस यही लगता है कि व्‍यक्ति भविष्‍य के क्‍या क्‍या सपने बुनता है, पर ये भी नहीं जानता कि उसके खाते में सांसों का कितना कोटा है कितना नहीं ।

Post a Comment

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/

Blog Widget by LinkWithin
.

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008 यूनुस ख़ान द्वारा संशोधित और परिवर्तित

Back to TOP