वक्त का ये परिंदा रूका है कहां: रूला देने वाला गीत ।
मुझे हमेशा से लगता रहा है कि हम सबके भीतर एक ग्रामीण-व्यक्ति छिपा है । कुछ इसे जल्दी पहचान लेते हैं और कुछ को शायद उम्र के दूर वाले छोर पर इस ग्रामीण-मन की पहचान हो पाती है । शायद यही गंवई-मन है जिसकी वजह से हम वो गीत बहुत पसंद करते हैं जिनका ताल्लुक़ गांव की....अपनी मिट्टी की याद से होता है । या फिर ग्रामीण भावनाओं से होता है । फिर चाहे जगजीत सिंह की गाई-'वो बारिश की कश्ती' जैसी नज्म हो । या राही साहब की लिखी ग़ज़ल 'अजनबी शहर के अजनबी रास्ते' । या इसी तरह के वो गीत जिसमें कहीं 'मां का इंतज़ार' है । कहीं किसी ख़ास मौसम या त्यौहार की याद ।
आज इंटरनेट पर आवारगी करता भटक रहा था कि सबेरे सबेरे ऐसे ही एक अच्छे से गीत से सामना हो गया । इसे मैंने पहले नहीं सुना था । पर जब सुना तो अच्छा लगा । और राही साहब की लिखी ग़ज़ल ' अजनबी शहर के अजनबी रास्ते' की धुन ज़ेहन में ताज़ा हो गयी । इसे जसवंत सिंह ने गाया है, इंटरनेटी छानबीन से ये भी पता चला कि ये गीत दो अलबमों में है । एक तो 'शिखर' और दूसरा 'ज्वेल्स' । जिसका कवर फोटो मैंने खोज-बीनकर यहां लगा दिया है । ये अलबम 'टी-सीरीज़' पर निकला था । कहीं से ये भी पता चला है कि इसे तलत अज़ीज़ ने भी गाया है । पर कुछ भी कन्फर्म नहीं है । मुझे शायर का नाम भी पता नहीं चल सका है । अगर इस अलबम को आप में से किसी ने पहले भी सुना हो और शायर का नाम बता सके तो मज़ा आ जाएगा । तो आईये सुनें । ये रहा लाईफ़लॉगर पर ।
और ये e snips पर भी ।
' | |||||
|
वक्त का ये परिंदा रूका है कहां
मैं था पागल इसे बुलाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गांव मेरा मुझे याद आता रहा ।।
लौटता था जब मैं पाठशाला से घर
अपने हाथों से खाना खिलाती थी मां
रात में अपनी ममता के आंचल चले
थपकियां देके मुझको सुलाती थी मां
सोचके दिल में एक टीस उठती रही
रात भर दर्द मुझको जगाता रहा ।
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गांव मेरा मुझे याद आता रहा ।।
सबकी आंखों में आंसू छलक आए थे
जब रवाना हुआ था शहर के लिए
कुछ ने मांगी दुआएं कि मैं खुश रहूं
कुछ ने मंदिर में जाकर जलाए दिए
एक दिन मैं बनूंगा बड़ा आदमी
ये तसव्वुर उन्हें खुदबुदाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गांव मेरा मुझे याद आता रहा ।।
मां ये लिखती है हर बार ख़त में मुझे
लौट आ मेरे बेटे तुझे है क़सम
तू गया जब से परदेस बेचैन हूं
नींद आती नहीं भूख लगती है कम
कितना चाहा ना रोऊं मगर क्या करूं
ख़त मेरी मां का मुझको रूलाता रहा
चार पैसे कमाने मैं आया शहर
गांव मेरा मुझे याद आता रहा ।।
