कोई बताए कि मदनमोहन वाली पोस्ट पर आई ये टिप्पणी किस भाषा की है और ये क्या लिखा है
प्रिय मित्रो
मदनमोहन के जन्मदिन पर मैंने एक पोस्ट लिखी थी, और इसके जवाब में आप सबने अपने पसंदीदा गीत बताए थे । इस पोस्ट पर किन्हीं रोड्रिगो की टिप्पणी आई है । जो किसी यूरोपीय भाषा की लग रही है । हो सकता है ये स्पेनिश भाषा हो ।
इन्होंने अपने ब्लॉग का लिंक भी छोड़ा है । जिसे आप सब देख सकते हैं । अगर किसी साथी को ये भाषा समझ आती हो तो कृपया बताएं कि इन्होंने क्या लिखा है ।
Rodrigo said...
Oi, achei teu blog pelo google tá bem interessante gostei desse post. Quando der dá uma passada pelo meu blog, é sobre camisetas personalizadas, mostra passo a passo como criar uma camiseta personalizada bem maneira. Até mais.
June 27, 2007 6:32 AM
5 comments:
inhone aisa coment mere blog zar-lit.blogspot pe bhi kiya hai. shayaad unkaa aashay ho ki aap unka blog dekhen.
यूनुस भाई; यह पुर्तगीज भाषा है.इसका अर्थ निम्न है
"मुझे आपका यह ब्लाग गूगल से मिला और बहुत रोचक लगा.
आप मेरा ब्लाग आकर भी देखिये. इसमें पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट्स बनाने के तरीकों के बारे में जानिये"
दूसरे शब्दों में यह एक स्पैम है.
हमका भी आया रहा ई स्पाम, पर हम मॉडरेशन रखा हुआ हूं!
ऐ लो भाई, खोदा पहाड़ निकला चूहा। :)
गजब ! मैथिलीजी ।
Post a Comment
if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/