संगीत का कोई मज़हब, कोई ज़बान नहीं होती। 'रेडियोवाणी' ब्लॉग है लोकप्रियता से इतर कुछ अनमोल, बेमिसाल रचनाओं पर बातें करने का। बीते नौ बरस से जारी है 'रेडियोवाणी' का सफर।

Friday, August 29, 2014

गाईये गणपति जगवंदन: अहमद हुसैन-मुहम्‍मद हुसैन की आवाज़ें।

आज गणेश चतुर्थी है। इस अवसर पर रेडियोवाणी पर एक ऐसी रचना जो आपके ज़ेहन में देर तक गूंजती रहेगी। अहमद हुसैन मुहम्‍मद हुसैन हमारे प्रिय गायक हैं। उनकी गायी कुछ ग़ज़लें गूंजती रहती हैं मन में।

ग़ज़लों के साथ-साथ अहमद हुसैन मुहम्‍मद हुसैन की गायी ये रचना भी हर साल गणेशोत्‍सव पर खूब याद आती है। थोड़ा सा विषयांतर हो जायेगा पर ये कहना ज़रूरी लगता है कि इसके साथ साथ हर साल गणेशोत्‍सव पर याद आता है इस उत्‍सव का वो बचपन वाला रूप... जिसमें सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होते थे, संगीत था और वो सब था जो अब कम या ख़त्‍म होता जा रहा है।

294451_2022728044670_3632229_n

चलिए सुनते हैं अहमद हुसैन मोहम्‍मद हुसैन के स्‍वर में ये रचना।

Bhajan: Gaaiye ganpati jagvandan
Rachana: Goswami Tulsidas
Singer: Ahmed hussain- Mohammad hussain
Duration:
9 22


गाइये गणपति जगवंदन |
शंकर सुवन भवानी के नंदन ॥
गाइये गणपति जगवंदन ...
सिद्धि सदन गजवदन विनायक |
कृपा सिंधु सुंदर सब लायक॥
गाइये गणपति जगवंदन ...
मोदक प्रिय मुद मंगल दाता |
विद्या बारिधि बुद्धि विधाता॥
गाइये गणपति जगवंदन ...
मांगत तुलसीदास कर जोरे |
बसहिं रामसिय मानस मोरे ॥
गाइये गणपति जगवंदन ...


अगर आप चाहते  हैं कि 'रेडियोवाणी' की पोस्ट्स आपको नियमित रूप से अपने इनबॉक्स में मिलें, तो दाहिनी तरफ 'रेडियोवाणी की नियमित खुराक' वाले बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस भरें और इनबॉक्स में जाकर वेरीफाई करें। 

7 comments:

डॉ. अजीत कुमार August 29, 2014 at 7:26 PM  

यूनुस भाई, मेरे प्रिय गायक द्वय के स्वर में ये भाव भक्तिपूर्ण रचना... वाह!!

Kirti Sandheliya,  August 30, 2014 at 2:52 PM  

Divya Anubhav

Himanshu Pandey August 31, 2014 at 9:13 AM  

बेहतरीन अनुभव है इनके स्वर में यह स्तुति सुनना। आभार इस प्रस्तुति के लिए।

Kailash September 8, 2014 at 8:25 PM  

Bahut hi sundar .........

कहकशां खान February 28, 2015 at 10:33 PM  

बहुत ही बेहतरीन ब्‍लाग। अच्‍छा काम कर रहे हैं।

Anonymous,  March 22, 2015 at 5:30 PM  

युनुस जी ,आपकी आवाज व् बोलने का तरीका बहुत कमाल का है ।

Post a Comment

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/

Blog Widget by LinkWithin
.

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008 यूनुस ख़ान द्वारा संशोधित और परिवर्तित

Back to TOP