संगीत का कोई मज़हब, कोई ज़बान नहीं होती। 'रेडियोवाणी' ब्लॉग है लोकप्रियता से इतर कुछ अनमोल, बेमिसाल रचनाओं पर बातें करने का। बीते नौ बरस से जारी है 'रेडियोवाणी' का सफर।

Sunday, March 29, 2009

गंगा रेती पे बंगला छबा मोरे राजा--गिरिजा देवी की आवाज़




हम शास्‍त्रीय-संगीत के 'ज्ञाता' नहीं है, रेडियो में हम 'कानसेन' और 'तानसेन' के मुहावरे कहते रहे हैं । अगर इस 'तकनीकी' शब्दावली में कहें तो अपन 'कानसेन' की श्रेणी में आते हैं । स्‍कूल के ज़माने में गिटार सीखने का जो सपना था, वो अभी तक ‘to do’ लिस्‍ट में अंकित है और मुल्‍तवी होता रहा है । हां कभी-कभी B.X.FURTADO & SONS जैसी दुकानों के सामने से निकलें तो बड़ी तमन्‍ना से गिब्‍सन के 'स्‍पेनिश गिटार' को निहार कर ख़ुश हो लेते हैं । एकाध बार भीतर जाकर 'इन्‍स्‍ट्रूमेन्‍ट्स' को हाथ में लेकर आज़मा लेते हैं और चले आते हैं । दरअसल अपने जेब में समय के 'पर्स' में केवल थोड़ी बहुत 'चिल्‍लर' ही है फिलहाल, ज़्यादा कुछ है नहीं ।

बहरहाल...ये कमी हम संगीत सुनकर पूरी करते हैं । रेडियोवाणी पर कभी-कभार शास्‍त्रीय रचनाएं 'चढ़ाई' जाती रही हैं । पर अब संभवत: ये सिलसिला
girija-devi नियमित होगा । दरअसल पिछले दिनों ममता इलाहाबाद और शास्‍त्रीय संगीत की अपनी तालीम को याद करते हुए गुनगुना रही थीं--'गंगा रेती पे बंगला छबाय दियो रे' । और तभी हमें याद आया कि ये रचना संभवत: गिरिजा देवी ने गाई है । इंटरनेटी-यायावरी में ये रचना मिल भी गई और आज हम आपको विदुषी गिरिजा देवी की आवाज़ में वही दादरा सुनवा रहे हैं । गिरिजा देवी अस्‍सी बरस की हैं और उनका स्‍वर हमें स्‍थान, काल और आयामों की सीमाओं से परे किसी और ही 'तल' पर ले जाता है । विदुषी गिरिजा देवी की गाई कई ऐसी रचनाएं हैं जिन्‍होंने हमारे ख़ाली-ख़ाली दिनों को रोशन किया है । तो विदुषी गिरिजा देवी की गाई इस रचना को सुनने के साथ-साथ एक फिल्‍मी-गीत सुनिए, जो संभवत: इसी दादरे से प्रेरित है ।



गंगा-रेती में बंगला छबा मोरी राजा आवै लहर जमुने की ।
कोई अच्‍छा-सा खिड़की क
टा मोरे राजा, आवै लहर जुमने की ।।
खिड़की कटाया, मोरे मन भाया
कोई छोटी-सी बगिया लगा मोरे राजा आवै महक फूलों की ।।

इसी तरह का गीत फिल्‍म 'मिर्ज़ा ग़ालिब' में आया था । इसे भी सुनिए ।





फिल्‍म-मिर्ज़ा ग़ालिब (1954)
गीत:शकील बदायूंनी / संगीत:नौशाद/ आवाज़:सुधा मल्‍होत्रा
बोल अक्षरमाला से साभार


हो ओ गंगा की रेती पे
गंगा की रेती पे बंगला छवाय दे
सैंया तेरी ख़ैर होगी, बलमा तेरी ख़ैर हो
खिरकी की ओर कोई बगिया लगाय दे
फूलों की सैर होगी, बलमा तेरी ख़ैर हो
ओ ओ नैनों से नैन मिले
बातें हो प्यार की
पायल के साथ बजे बंसी बहार की
इक तुम हो इक मैं कोई न और हो
सैंया तेरी ख़ैर होगी बलमा तेरी ख़ैर हो
गंगा की रेती पे बंगला छवाय दे
सैंया तेरी ख़ैर होगी बलमा तेरी ख़ैर हो


ये गीत यूट्यूब पर देखिए




19 comments:

Arun Arora March 29, 2009 at 9:19 AM  

शानदार गीत सुनाने का शुक्रिया रही बात गिटार की तो आप कभी भी आकर हमसे कोई भी यंत्र बजाना सीख सकते है . हम काफ़ी सारे यंत्रो जैसे हारमोनियम गिटार सितार इत्ता बजा चुके है कि अब वो बजना भी भूल चुके है . याद रखे हम से सीखने के बाद सारे यंत्र जिसे भी आप हाथ लगायेगे याद रखेगे कि किस महान आतमा से पाला पडा है

Arvind Mishra March 29, 2009 at 9:54 AM  

एक और मोती खोज कर ले आये आप -आभार ! गिरिजा देवी की आवाज सचमुच दिक्काल और विमाओं के पार ले जा पहुंचाती है ! वे खुद तो बहुत ही लौकिक जीवन जीती हैं (अभी उसी दिन उन्हें रिक्शे पर जाते देखा ! ) मगर आवाज का जादू ऐसा की पारलौकिक अनुभव दिला देती हैं -दादरा के बोल और भाव दोनों सचमुच बेखुद करने वाले हैं ! पुनः आभार !

इरशाद अली March 29, 2009 at 10:38 AM  

अच्छी जानकारी, इतने सुन्दर और सटीक लेखन के लिये। बहुत-बहुत बधाई

Gyan Dutt Pandey March 29, 2009 at 12:51 PM  

गंगा-जमुनी संस्कृति के लिये इससे बढ़िया कोई गीत और स्वर नहीं हो सकता। बहुत धन्यवाद सुनाने के लिये।

Pratik Pandey March 29, 2009 at 1:46 PM  

इस बेहतरीन गीत को सुनवाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया...

दिलीप कवठेकर March 29, 2009 at 2:56 PM  

जिस तरह आपकी गिटार सीखने की तमन्ना अदूरी रह गयी, उसी तरह हमारी तमन्ना रही थी शास्त्रीय संगीत सीखें, और छोटा, बडा खयाल, इस नायाब चीज़ की तरह रचनायें, ठुमरी, दादरा, आदि गा पाते.

मगर यहां सुन कर तसल्ली तो हो गयी. तानसेन नही तो कानसेन तो बन ही गये है.

धन्यवाद आपके, जो आज रविवार को सुकून भरा बना दिया. उधर संजय भाई की सुर पेटी पर मेहदी साहब के सुर कानों में उतार कर आया हूं.

अब आप दोनो, और सागर जी के साथ की जुगलबंदी का बिरादरी पर इंतेज़ार रहेगा.

Ashok Pande March 29, 2009 at 4:02 PM  

बहुत हई उम्दा भाई! बहुत उम्दा!

Ashok Pande March 29, 2009 at 4:02 PM  
This comment has been removed by the author.
अभिषेक मिश्र March 30, 2009 at 12:18 AM  

Is durlabh prastuti ke liye dhanyavad aur badhai.

बलराम अग्रवाल March 30, 2009 at 11:16 PM  

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले। बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिरभी कम निकले॥
भाई,आपको गिटार मिल जाता तो यह गीत आप तब भी हमें सुनाते जरूर। आपका ब्लॉग भाई अनिल जनविजय ने भेज़ा है। आप दोनों का जितना शुक्रिया अदा किया जाए, कम है। इन मोतियों को ढूँढ़ने के लिए संगीत के सागर में कितने गहरे उतरना पड़ा होगा, यह आप जानो; बहरहाल हम अपने भाग्य को सराह रहे हैं कि अपनी इसी जिन्दगी में हमने इन्हें सुना।

Uday Prakash March 30, 2009 at 11:20 PM  

वाह ! गिरिजा देवी जी को तो खूब सुनता हूं लेकिन इस तरह ..सुधा मल्होत्रा ...मिर्ज़ा गालिब....! वाअह !

कंचन सिंह चौहान March 31, 2009 at 4:59 PM  

Girija jImko jab bhi suna hai achchha laga hai..! aur aaj bhi

विनोद श्रीवास्तव April 1, 2009 at 2:18 AM  

भाई साहेब आप इतना अच्छा गीत संगीत इसी लिए सुनवा पाते हैं कि "सभी" लोग नहीं गा बजा रहे हैं. अगर सभी लोग गाने बजाने लगेंगे तो आपको हमारे लिए अच्छा संगीत ढूढने में दिक्कत आएगी. आप गिटार बजाने का शौक बेशक पूरा ना कर पाए हो, हमारे "सुनने" का शौक आपकी वजह से जरूर पूरा हो रहा है.

daanish April 1, 2009 at 5:07 PM  

huzoor ! jo bhi sunaa...nayaab.
yooN lagaa
jaise ziyarat ho gyi
abhinandan.
---MUFLIS---

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` April 1, 2009 at 8:12 PM  

मधुर गीत के लिये आभार आप कहाँ हो आजकल ? :)
हमारे राजा बाबा और ममता जी को
स स्नेह आशिष
- लावण्या

PIYUSH MEHTA-SURAT April 2, 2009 at 3:53 PM  

श्री युनूसजी,
बहोत ही अच्छा लेख़ । पर एक सुधार जरूर करने की गुस्ताख़ी करूँगा । नौशाद के स्थान पर गुलाम महम्मद होना चाहिए ।

पियुष महेता ।
नानपूरा-सुरत ।

दिनेशराय द्विवेदी April 5, 2009 at 4:43 PM  

इतने मीठे गीतों को सुनवाने के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/

Blog Widget by LinkWithin
.

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008 यूनुस ख़ान द्वारा संशोधित और परिवर्तित

Back to TOP