संगीत का कोई मज़हब, कोई ज़बान नहीं होती। 'रेडियोवाणी' ब्लॉग है लोकप्रियता से इतर कुछ अनमोल, बेमिसाल रचनाओं पर बातें करने का। बीते नौ बरस से जारी है 'रेडियोवाणी' का सफर।

Tuesday, August 25, 2009

सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते-जाते : अहमद फ़राज़ की याद में

आज नामचीन शायर अहमद फ़राज़ की याद का दिन है । पिछले बरस आज ही के दिन फ़राज़ इस दुनिया से रूख़सत हुए थे । फ़राज़ एक बिंदास शायर थे । सारी दुनिया में उनके चाहने वालों का कारवां फैला है । कविता-कोश पर आप फ़राज़ के अशआर यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं  । अहमद फ़राज़ को गायकों ने ख़ूब गाया है । मेहदी हसन की आवाज़ में उनकी कई मशहूर ग़ज़लें हैं । आज रेडियोवाणी पर हम उनको खिराजे-अकीदत पेश करते हुए ग़ुलाम अली की गाई ये ग़ज़ल सुनवा रहे हैं ।



सिलसिले तोड़ गया वो सभी जाते-जाते
वरना इतने तो मरासिम* थे कि आते-जाते        
रिश्‍ते
इतना आसां था तेरे हिज्र में मरना जानां
फिर भी इक उम्र लगी है जान से जाते-जाते
सिलसिला-ए-ज़ुल्‍मते शब* से तो कहीं बेहतर था         
रात के अंधेरे का सिलसिला
अपने हिस्‍से की कोई शम्‍मां जलाते जाते
उसकी वो जाने, उसे पास-ए-वफा* था के ना था                   
क़द्र
तुम ‘फ़राज़’ अपनी तरफ़ से तो निभाते जाते ।।

15 comments:

Ghost Buster August 25, 2009 at 1:18 PM  

क्या कहने! गुलाम अली साहब की आवाज और फ़राज़ का कलाम. लाजवाब. लेकिन पहले सुनी नहीं ये गज़ल. किस एलबम से है?

Akanksha Yadav August 25, 2009 at 1:50 PM  

Bahut khub janab...mere blog par ane ka shukriya.

...Sure, Ap use kar sakte hain, par mujhe bhi samay bata dijiyega. Taki main bhi isaka anand le sakun.

कंचन सिंह चौहान August 25, 2009 at 5:18 PM  

उसकी वो जाने, उसे पास-ए-वफा* था के ना था
तुम ‘फ़राज़’ अपनी तरफ़ से तो निभाते जाते ।।

bahut khoob....!!

Faraz sahab ko shraddhanjali...!

सुशील छौक्कर August 25, 2009 at 5:28 PM  

यूनुस भाई कहाँ से ले आते हो ये मोती। सच दिल खुश हो जाता है।

alka mishra August 25, 2009 at 5:35 PM  

पर आप ये सिलसिला जोड़े रखना ,मेरे पति मेहंदी हसन जी की गायी हुई कई गजलें मुझे सुना चुके हैं ,मैं कोई कव्वाली सुनना चाहती हूँ कैसे संभव है

Arvind Mishra August 25, 2009 at 10:45 PM  

अहमद फराज साहब को श्रद्धांजलि -आप भी कैसी कैसी नायब चीजें ढूंढ लाते हैं !

दिलीप कवठेकर August 25, 2009 at 11:06 PM  

हम तो सही में आपके अच्छे सिलेक्शन के कायल हो गये!!

वीनस केसरी August 25, 2009 at 11:43 PM  

यूनुस साहब,
फ़राज़ साहब की शख्शियत उस उचाई को छु चुकी है जिसका लोग ख्वाब में ख्वाब देखते है
आज के दिन आपका फ़राज़ साहब को याद करना मुझे बहुत अच्छा लगा
बहुत सुन्दर अभिवयक्ति, हार्दिक बधाई

वीनस केसरी

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी August 26, 2009 at 3:41 AM  

शुक्रिया यूनुस भाई। इतनी खूबसूरत ग़ज़ल को सुनवाने के लिये। यूट्यूब पर फ़राज़ साहब की अपनी आवाज़ में भी उपलब्ध है ये गज़ल।

Unknown August 26, 2009 at 9:14 AM  

Hello from Gurgaon Yunus.
Echoing Mansiji's suggestion,do listen to this poem recited by Faraaz himself. Thanks for remembering the poet.

Yunus Khan August 26, 2009 at 8:59 PM  

भाई घोस्‍ट-बस्‍टर ये ग़ज़ल अलबम 'लम्‍हा-लम्‍हा' से है । मुझे पता है कि आप इसे खोजेंगे । इसलिए परेशान ना हों । यहां क्लिक करें
अलका जी मेहदी हसन ग़ज़ल गायक हैं । भला उनकी क़व्‍वालियां कहां से मिलेंगी । अगर हों भी तो मुझे अज्ञानी ने तो नहीं सुनीं ।

मानसी और खुश्‍बू बड़ी जबर्दस्‍त इच्‍छा हो रही थी कि फ़राज़ साहब के वीडियो प्रेजेन्‍टेशन लगाए जाएं । पर खुद को रोक लिया । आगे यू-टयूब और ऑडियो फाइल बनाकर ये चीजें एक अलग पोस्‍ट में पेश करने का इरादा है ।

अमिताभ मीत August 26, 2009 at 9:43 PM  

उसकी वो जाने उसे पास-ए-वफ़ा था कि न था
तुम 'फ़राज़' अपनी तरफ से तो निभाते जाते

छा गए हैं यूनुस भाई ... अहमद फ़राज़ की कुछ ग़ज़लें अब मेरी तरफ से भी .............

deepakkibaten August 26, 2009 at 10:38 PM  

main udas rasta hoon sham ka
teri aahton ki talash hai
ye sitare sab hain bujhe bujhe
mujhe jugnuon ki talash hai

Bhai wah maza aa gaya.. padh ke. Yunus sahab aisi behtarin rachna padhwane ke liye shukriya

Puja Upadhyay August 28, 2009 at 12:30 PM  

behad khoobsoorat gazal...aaj pahli baar suni. aapka bahut shukriya :)

Post a Comment

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/

Blog Widget by LinkWithin
.

  © Blogger templates Psi by Ourblogtemplates.com 2008 यूनुस ख़ान द्वारा संशोधित और परिवर्तित

Back to TOP