Wednesday, August 4, 2010

देखिए लता मंगेशकर ले रही हैं किशोर कुमार का इंटरव्‍यू।

आज 4 अगस्‍त है। किशोर कुमार का जन्‍मदिन।

किशोर दा के अनमोल गाने सुनवाने की इच्‍छा थी पर व्‍यस्‍तताएं इजाज़त नहीं दे रही हैं। वैसे भी गाने तो आप हर कहीं सुन सकते हैं। रेडियोवाणी की इस माइक्रो-पोस्‍ट में यू-ट्यूब से उड़ाया गया ये वीडियो देखिए जिसमें लता मंगेशकर किशोर कुमार का इंटरव्‍यू ले रही हैं।



किशोर दा को रेडियोवाणी का नमन।




और हां। आज दिन भर विविध-भारती पर हैं किशोर दा के गाने। रात दस बजे मेरे साथ सुनिए छायागीत में किशोर कुमार के कुछ अनसुने-अनजान हुड़दंगे पुराने गाने।

 




-----

अगर आप चाहते  हैं कि 'रेडियोवाणी' की पोस्ट्स आपको नियमित रूप से अपने इनबॉक्स में मिलें, तो दाहिनी तरफ 'रेडियोवाणी की नियमित खुराक' वाले बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस भरें और इनबॉक्स में जाकर वेरीफाई करें। 

15 comments:

  1. सूचना के लिए धन्यवाद. हमने रेडियो विविध भारती ट्यून कर लिया है.
    दूसरा, कुछ लाबीइंग करें कि विविध भारती इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग के रूप में आए. साथ ही बीएसएनएल की आईपीटीवी में भी पैकेज में आए.

    ReplyDelete
  2. आज की सुब्‍ह को सुब्‍ह बनाने के लिये आपका आभार यूनुस भाई । दो महान शख्सियतों को बात करते हुए सुनने का एक निराला ही अनुभव था ।

    ReplyDelete
  3. अच्छा रहा. शुक्रिया !
    किशोर दा को नमन !
    अन्नपूर्णा

    ReplyDelete
  4. एक निराला ही अनुभव

    आपका आभार

    ReplyDelete
  5. बहुत खूबसूरत जी, शुभकामनाएं.

    रामराम

    ReplyDelete
  6. किशोर दा को स्वभाव अभी तक उनके गीतों के माध्यम से ही जाना है, पहली बार यह सुना। ढेर आभार।

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी बातचीत है ये

    ReplyDelete
  8. ओह ! ये वीडियो तो पहले देखा ही नहीं कभी.

    ReplyDelete
  9. श्री अमीन सायानी साहब के फिल्मी मूकद्दमें में और एक सरदर्द की टिकीयाँ बनानेवाली कम्पनी के श्री अमीन सायानी साहब द्वारा ही प्रस्तूत प्रायोज़ित कार्यक्रममें तथा शायद ब्रूकबॉन्ड इन्डीया के प्रायोजित रेडियो कार्यक्रममें किशोरदा को सुननेका अवसर मिला था । पर यहाँ तो उनको सुनने और अपनी निज़ी बात करत्र हुए देख़ने का दोहरा मोका प्राप्त हुआ । युनूसजी को बधाई । साथमें बीच बीचमें श्री हरीष भिमाणीजी को सुनना भी अच्छा लगा ।
    पियुष महेता ।
    सुरत \

    ReplyDelete
  10. यूनुस भाई, धन्यवाद!!!

    सभी चीज़ें अंतरजाल पर उपलब्ध हैं, मगर आप विशेषतः हमारे लिये चुन कर मोती लाते हैं,इसलिये हम सभी शुक्रगुज़ार हैं.

    परदेस में आपका विविध भारती पर कार्यक्रम सुन नहीं सका इसका रंज ज़रूर रहा, मगर वापस आकर आज आपका छाया गीत सुना तो कुछ राहत मिली.

    ReplyDelete
  11. किशोर'द और आर0डी0 - ये तो फ़िलम संगीत के गॉड्स हैं हमारे लिए।
    आप ने तीर्थ करा दिया। हाजी बनाने का शुक्रिया यूनुस साहब। आपकी वजह से लगता है विविध-भारती से फिर जुड़ाव हो जाएगा।

    किशोर दा की ज़िन्दगी के हसीन लम्हों में से एक वो भी था जब सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायन (पुरुष) के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड में एक साथ उनको और उनके बेटे अमितकुमार को नामित किया गया था। अमित नामित थे - "ये ज़मीं गा रही है - आसमाँ गा रहा है" के लिए "तेरी कसम" से और किशोर'दा "पग घुँघरू बाँध" के लिए - "नमक हलाल" से। यह बताने की शायद ज़रूरत नहीं है कि अवॉर्ड तो ख़ैर किशोर'दा ही जीते - मगर वे इस अवॉर्ड से ज़्यादा ख़ुश इस बात से थे कि बेटे के साथ नामित थे - और उनका कहना था कि अगर "अमित जीतता तो मुझे और ज़्यादा ख़ुशी होती"। वाकई अमित ने यह गाना बहुत ख़ूब गाया था।

    बहुत उम्दा पोस्ट - "माइक्रो"

    ReplyDelete
  12. वाह... मज़ा आ गया...अद्भूत... धन्यवाद युनुसजी ....

    ReplyDelete
  13. मन प्रसन्न कर दिया युनुस भाई ..
    ह्रदय से धन्यवाद आपको..

    ReplyDelete
  14. आपको जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  15. bahut sundar prastuti
    aapko janamdin kee bahut bahut haardik shubhkamnayen..

    ReplyDelete

if you want to comment in hindi here is the link for google indic transliteration
http://www.google.com/transliterate/indic/