31 जुलाई मोहम्मद रफी की याद का दिन होता है । ज़ाहिर है कि इस दिन रेडियो से आपको दिन भर रफ़ी साहब के गाए गाने सुनाए देते हैं। यूं तो हर दिन रफ़ी साहब का है। उनके बिना कोई रेडियो-स्टेशन, टी.वी.चैनल, कोई आई.पॉड, कोई म्यूजिक-प्लेयर नहीं चलता।
रेडियोवाणी पर हमारा प्रयास यही रहता है कि लोकप्रिय और प्रचलित रचनाओं से इतर
सन 1963 में नरेश सहगल की फिल्म आई थी--'प्यार का बंधन'। कलाकार थे राजकुमार, निशी, नाज़, जॉनी वॉकर, हेलेन वग़ैरह। इस फिल्म के गाने नक्श लायलपुरी ने लिखे थे और संगीतकार थे रवि। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के जिस गाने का आज जिक्र है--उसमें फिल्म के हीरो राजकुमार शानदार अंदाज़ में तांगा चला रहे हैं। तांगे वालों के गीत सिनेमा में और भी आए हैं। 'नया दौर' को याद करें जिसमें दिलीप साहब खांटी तांगा-वाले लगे थे। यहां राजकुमार भी खांटी तांगावाले ही लग रहे हैं। इस गाने में रफ़ी साहब के गाने का पंजाबी टोन बड़ा ख़ूबसूरत लगता है। अफ़सोस कि अब फिल्मों में ऐसे गानों की गुंजाईश नहीं रही।
एक ज़माने में अनगिनत ऐसे गीत आए जिनमें 'तांगा-रिदम' था। और कुछ गीत तो ऐसे हैं जो तांगा-रिदम के बावजूद फिल्माए तांगे पर नहीं गए हैं । तांगा-गीतों पर मैंने 'भास्कर' में यहां एक लेख लिखा है। वैसे रफ़ी साहब के बारे में एक दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने जिंदगी के कुछ ज़रूरी काम करने वाले मेहनती लोगों के कई गाने गाए। छोटी-सी फेहरिस्त--
मैं एक रिक्शा-वाला (फिल्म छोटी बहन) रिक्शा वाले का गीत
मूलीराम और भिंडीमल (फिल्म दुल्हन) सब्ज़ी वाले का गीत
बरतन क़लई करा लो (फिल्म गर्ल्स हॉस्टल) बर्तन क़लई कराने वाले का गीत
मालिश तेल मालिश (प्यासा) चंपी-वाले का गीत
ले लो चूडियां (घर की लाज) चूड़ी वाले का गीत
तो आईये आज रफ़ी साहब की पुण्यतिथि वाले दिन रफ़ी का ये अलबेला गाना सुनें।
यहां सुनिए।
song:ghoda pishori mera
singer:: mohd rafi
lyrics:
music:ravi
film: pyar la bandhan
year: 1963
घोड़ा पिशौरी मेरा, तांगा लाहौरी मेरा,
बैठो मियांजी बैठो लाला मैं हूं अलबेला तांगे वाला।
टांगें थकेंगी यारो, टांगे में आओ
गर्मी बड़ी है यारो पैदल ना जाओ
होगा गुलाबी रंग काला, गुलाबी रंग काला
मैं हूं अलबेला तांगेवाला।
बचना ओ जाने वाले मैं तुझपे वारी
टकरा ना जाए कहीं शाही सवारी
रोता फिरेगा घर वाला
मैं हूं अलबेला तांगेवाला।
मेहनत मजूरी करूं, झुकना ना जानूं
आंधी तूफान में भी रूकना ना जानूं
अपना साईं है रखवाला, साईं है रखवाला
मैं हूं अलबेला तांगेवाला।
यहां देखिए ।
-----
अगर आप चाहते हैं कि 'रेडियोवाणी' की पोस्ट्स आपको नियमित रूप से अपने इनबॉक्स में मिलें, तो दाहिनी तरफ 'रेडियोवाणी की नियमित खुराक' वाले बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस भरें और इनबॉक्स में जाकर वेरीफाई करें।
वाह !!! बचपन की याद दिला दी......
ReplyDelete...सुबह-सुबह इतना मस्त गीत...
रफ़ी जी को कभी भूल ही नहीं पायेंगे हम........
मेरा भी सलाम --मेहनती लोगों को......
.......धन्यवाद
महान गायक को नमन। बड़ा सुन्दर गीत।
ReplyDeleteरफ़ी के गए बेशुमार खूबसरत गानों में से चुन कर लाया यह गीत भी अनमोल है ..
ReplyDeleteइस अमर गायक को नमन ...!
३१ जुलाई .....
ReplyDeleteमहान गायक
मुहोमद रफ़ी साहब की पुण्य तिथि पर
मैं ,
आपके इस अनुपम ब्लॉग के माध्यम से
अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ ...
गीत सच-मुच बहुत रोचक है ... !
वाह मजा आ गया, रफ़ी साहब को नमन !!
ReplyDeleteपहली बार यह गीत सुना . रफ़ी साहिब को नमन
ReplyDeleteरफ़ी साहब मेरे सबसे प्रिय गायक हैं. अंतर्मुखी व्यक्तित्व, बहुमुखी प्रतिभा. सबसे बड़ी बात कि उन्होंने हर तरह ए गाने गाये हैं... उन्हें श्रद्धांजलि और आपको धन्यवाद ! ये गाना मैंने भी पहले नहीं सुना था.
ReplyDeleteवाह वाह! अद्भुत गीत, आज शायद २५ साल बाद सुन रहा हूं. आपने इस महान गायक की पुण्यतिथी पर लाजवाब गीत पेश किया है. नमन.
ReplyDeleteरामराम
achchhaa giit, bahut din se vbs par nahi suna.
ReplyDeleterafi saahab kaa ek taangaa giit film laatsaahab me bhii hain -
jaane meraa dil kise dhoondh rhaa hain
annapurna
one of my favs....rafi sahab,,aapki bahut yaad aa rahi hai....aaj aap hote to hume aise hi kai or geet sun-ne ko milte...aap ke gaane sun kar insaan ban ne ki prerna hamesha logon ko milti rahegi....aap ko ashrupurn shraddhanjali.....
ReplyDelete
ReplyDeleteलाजवाब गीत, वैसे मैंने तो पहली बार ही सुना। पर अच्छा लगा।
…………..
प्रेतों के बीच घिरी अकेली लड़की।
साइंस ब्लॉगिंग पर 5 दिवसीय कार्यशाला।
Waah Yunus Bhai Bahot Pyaara Geet Hai Rafi Ji Ko Shat Shat Naman
ReplyDeleteWaah Yunus Bhai Bahot Pyaara Geet Hai Rafi Ji Ko Shat Shat Naman
ReplyDeleteअरे वाह!! आज एक लम्बे अरसे बाद यह गीत सुना..आनन्द आ गया. आभार.
ReplyDeleteइस ज़माने में तांगा और इक्का गुज़रे ज़माने की चीज़ें जैसी नज़र आतीं हैं पर रफ़ी साहब की आवाज़ आज भी ताज़ा तरीन और कल, परसों... भी वैसी ही मनमोहक रहेगी |
ReplyDeleteयक़ीन है कि आने वाली पीढ़ी उनके गाये कालजयी गीत वैसे ही आनन्द के साथ सुनेगी जैसे हम और आप सुनते हैं |
आपने जो आज के गीतों में पंजाबी टोन(की गुंजाइश )पर विचार व्यक्त किये उनसे पूरी सहमति है |
मुझे बहुत पसंद आया आपका ये सकल सफल प्रयास
ReplyDeleteदिल्ली से तो टाँगे की विदाई हो गयी है बस यही याद बाकी रह जायेगी
शानदार. युनूस भाई
ReplyDeleteyah pyara sa geet India's got Talent show ke 21 Aug ke program me ek 84 year old & blind person Mr Shankar Rao Kadam dwara ga kar sunaya gaya.
ReplyDeleteGana Sun Kar Blog Yad Aa Gaya.
Bahut Pyara geet hai.