हम ख़ामोश रहना चाहते हैं और एक किनारे बैठकर तमाशा देखना चाहते
हैं । हम अपने ग़ुस्से को उबलने देना चाहते हैं । कल सुरमई उदास शाम में इस गीत ने मन को मथ
दिया । हम आपके मन को भी मथ देना चाहते हैं ।
स्वर-मोहित चौहान
रचना-प्रसून जोशी
संगीत-रहमान
फिल्म-रंग दे बसंती
अवधि: बमुश्किल तीन मिनिट
कुछ कर गुज़रने को ख़ून चला |
समय के हिसाब से गीत का चयन उत्तम है धन्यबाद
ReplyDeleteयूनुस भाई,
ReplyDeleteशायद अब इसी खून की जरूरत है जो खून से भरे सड़कों को साफ़ कर सके और अमन के फूल खिला सके.
सही, सामयिक भाव।
ReplyDeleteआज के वातावरण में यह सटीक गीत है ।
ReplyDeleteक्या कहें ! इस फ़िल्म की तरह बदलाव हो जाय शायद अब !
ReplyDeleteसामयिक भाव सटीक गीत है.
ReplyDeletemahendr mishra jabalpur.
अमर शहीदोँ को हमारी श्रध्धाँजलि
ReplyDeleteअब भी वक्त है सम्हलने का
शहीदोँ का खून सस्ता नहीँ है -
उन्नीकृषणन की माँ के आँसू देखिये
ये गुस्सा आज हर भारतवासी का है,गीत बहुत बड़िया है और सामयिक भी…आभार
ReplyDeleteप्रासंगिक. :)
ReplyDeleteWhat charming topic [url=http://cgi3.ebay.fr/eBayISAPI.dll?ViewUserPage&userid=acheter_levitra_ici_1euro&acheter-levitra]achat levitra[/url] In my opinion, it is actual, I will take part in discussion. Together we can come to a right answer. I am assured.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete