पिछले कई दिनों से विचार चल रहा था कि रेडियोवाणी पर कुछ बेमिसाल गानों के केवल बोल भी प्रस्तुत किये जायें। हालिया रिलीज़ 'बर्फी़' के इस गाने से ये सिलसिला शुरू किया जा रहा है।
'बर्फी' का ये गीत नीलेश मिसरा ने लिखा है। (एक निजी चैनल पर अपने रेडियो प्रोग्राम में वो ख़ुद को 'मिश्रा' नहीं 'मिसरा' पुकारते हैं)। नीलेश ने इधर के दिनों में कुछ नाज़ुक गाने दिये हैं। उन्हें सलाम करते हुए ये बोल। हैरत की जा सकती है कि झमाझम संगीत के लिए मशहूर प्रीतम ने इसे सुंदर तरीक़े से धुन में पिरोया है। आवाज़ papon और सुनिधि की।
song: kyu na hum tum
film: barfi (2012)
singers: papon, sunidhi chouhan
lyrics: neelesh misra
music: pritam
क्यों ना हम-तुम चलें टेढ़े-मेढ़े से रास्तों पे नंगे पाँव रे
चल भटक ले ना बावरेक्यूं ना हम तुम फिरें जाके अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल भटक ले ना बावरे
इन टिमटिमाती निगाहों में, इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए,छुपे हुए, हैं क्या ख़याल बावरे
क्यों ना हम-तुम
चले ज़िन्दगी के नशे में ही धुत सिरफिरे
चल भटक ले ना बावरे
क्यों ना हम तुम
तलाशें बगीचों में फुरसत भरी छांव रे
चल भटक ले ना बावरे
इन गुनगुनाती फिजाओं में, इन सरसराती हवाओं में
टुकुर-टुकुर यूँ देखे क्या, क्या तेरा हाल बावरे
ना लफ्ज़ खर्च करना तुम
ना लफ्ज़ खर्च हम करें...गे
नज़र के कंकडों से, खामोशियों की खिड़कियाँ यूँ तोड़ेंगे
मिला के मस्त बात फिर करेंगे
ना हर्फ़ खर्च करना तुम
ना हर्फ़ खर्च हम करेंगे
नज़र की स्याही से लिखेंगे
तुझे हज़ार चिट्ठियाँ, ख़ामोशी झिड़कियां, तेरे पते पे भेज देंगे
सुन खनखनाती है ज़िन्दगी
ले हमें बुलाती है ज़िन्दगी
जो करना है वो आज कर, ना इसको टाल बावरे।
क्यों ना हम तुम
चले टेढ़े-मेढ़े से रास्तों पे नंगे पाँव रे
चल भटक ले ना बावरे
क्यों ना हम तुम
फिरे जा के अलमस्त पहचानी राहों के परे
चल भटक ले ना बावरे
इन टिमटिमाती निगाहों में
इन चमचमाती अदाओं में
लुके हुए,छुपे हुए
है क्या ख़याल बावरे
तो आपने इस गाने की पुकार सुनी। है क्या ख्याल बावरे?
-----
अगर आप चाहते हैं कि 'रेडियोवाणी' की पोस्ट्स आपको नियमित रूप से अपने इनबॉक्स में मिलें, तो दाहिनी तरफ 'रेडियोवाणी की नियमित खुराक' वाले बॉक्स में अपना ईमेल एड्रेस भरें और इनबॉक्स में जाकर वेरीफाई करें।
वाह ! पहली बार बोल पढ़कर अब सुनने जा रहा हूं। सुबह से सत्संगत है -दादामुनि और किशोर कुमार को याद करते हुए।यादगार रहेंगे यह कार्यक्रम। जब विविध भारती में अकाल पड़ जाएगा तब इनकी रिकॉर्डिंग काम आएगी।
ReplyDeleteगीत के बोलों से ही सही आपके ब्लॉग की चुप्पी तो टूटी। पर थोड़ा और वक़्त निकालें अपनी इस अंजुमन के लिए।
ReplyDeleteसच में बेहतरीन बोल हैं, फ़िल्म देखते समय ध्यान गाने के बोलों पर ही रहता है, उस समय भी बहुत भाये थे ।
ReplyDeletemaine to gana hi phali bar suna hai dhanyavad|
ReplyDeleteयह भी बताइए कि चलन के मुताबिक धुन पर बोल लिखे गए हैं या गीत पर धुन बनी है
ReplyDeleteप्रीतम की रवायत के मुताबिक़ गाना सौ फीसदी धुन पर होना चाहिए। पर हम नीलेश को जल्दी ही इंटरव्यू कर रहे हैं, सो खुलासे का इंतज़ार कीजिए।
ReplyDeleteयह बहुत अच्छा है. बल्कि इस तरह के लेखन की पूरी प्रक्रिया पर ही बातचीत होनी चाहिए. गीतकार तो शब्द बिठा देता है पर क्या संगीतकार भी ऐसा कर सकता है, खासकर इस तरह का कवितानुमा गीत हो तो ?
ReplyDeletebahut khubsurat
ReplyDeleteThank you Yunus bhai .That,s I can say
ReplyDeletemadhu
I have listened this song in a reality show,a girl was singing this song with Popon. I was very impressed with the wording and lost to remember the name of film. Thanks a lot for this song in your post.
ReplyDeleteThanks for this song.
ReplyDeleteI have listened this song in a reality show,a girl was singing this song with Popon. I was very impressed with the wording and lost to remember the name of film. Thanks a lot for this song in your post.
ReplyDelete